IPL 2021 MI vs SRH: Kishan out on 82, missed well deserved hundred | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-08 2,397



In the match being played between Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, Mumbai Indians have given water to the bowlers of Hyderabad, in which credit is given to Ishan Kishan, because the way Ishan Kishan has batted today. He had kept the hopes of all Mumbai audience alive. Ishan Kishan has scored the fastest fifty of his IPL career today and this season. But let us tell you that now this stormy innings of Ishaan Kishan has come to an end.

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाज़ों को पानी पीला दिया है जिसमे अगर ईशान किशन को श्रेय दिया जाए तो गलत नहीं होगा क्युकी ईशान किशन ने आज जिस तरह बल्लेबाज़ी की है उसने सभी मुंबई के दर्शकों की उम्मीद ज़िन्दा रखी थी। ईशान किशन ने आज अपने आईपीएल करियर का और इस सीज़न कसा सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया है। मगर आपको बता दे की अब ईशान किशन की इस तूफानी पारी का अंत हो चूका है।

#IPL2021 #MIvsSRHLiveMatch #IshanKishan